जोरदार तेजी से निवेशकों की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 06:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार लिवाली का जोर रहने से इक्विटी निवेशकों की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजारों में शुरू से ही तेजी देखी गई और कारोबार के अंत में बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 1,276.66 अंकों की जबर्दस्त तेजी के साथ 58,065.47 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस उछाल के दम पर 5,66,318.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,73,92,739.78 करोड़ रुपये हो गया।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘मजबूत वैश्विक संकेतों से मानक सूचकांक में जोरदार तेजी देखी गई।’’
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौटी और ये दो प्रतिशत से अधिक बढ़ गए।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News