दिल्ली सरकार के विद्यालय अब हैप्पीनेस पाइ्यक्रम के तहत मनायेंगे विद्यार्थियों का जन्मदिन

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 09:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार के विद्यालयों के विद्यार्थियों का जन्मदिन अब हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के तहत मनाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इस आशय का एक परिपत्र जारी किया है।

परिपत्र में कहा गया है, ‘‘ विद्यालयों के अंदर आभार, प्रेरणा एवं सकारात्मक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के विद्यालयों के विद्यार्थियों के जन्मदिन को मनाने के नये तौर तरीके का पालन किया जाएगा।’’
निदेशालय ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का जन्मदिन रविवार या छुट्टी के दिन होगा, उनका जन्मदिन अगले कार्यदिवस को मनाया जाएगा।
परिपत्र के अनुसार, अवकाशकाल में जिन विद्यार्थियों का जन्मदिन होगा, उन सभी का जन्मदिन विद्यालय के खुलने के पहले दिन सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।

हैप्पीनेस पाठ्यक्रम विद्यार्थियों में खुशी एवं कल्याण की बुनियाद को मजबूत करने के मकसद से 2018 में शुरू किया गया था। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 1030 सरकारी विद्यालयों में पहली और उससे नीचे कक्षाओं से आठवीं तक के बच्चों के लिए 35 मिनट की कक्षा लगती है।

बच्चों में स्व-जागरूकता, अभिव्यक्ति, समानुभूति, संबंधों की समझ का विकास इस पाठ्यचर्या का मुख्य उद्देश्य है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News