एनसीआरटीसी ने नए रूप में कॉरपोरेट वेबसाइट का अनावरण किया

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 08:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने सोमवार को संगठन की कॉरपोरेट वेबसाइट के नए रूप का अनावरण किया।

कंपनी के आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि यह वेबसाइट, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना की जानकारी जैसी सुविधाओं से युक्त है।
एनसीआरटीसी देश का पहला आरआरटीएस लागू कर रहा है।

एनसीआरटीसी दिल्ली और मेरठ के बीच गाजियाबाद के मार्ग से देश के पहले तीव्र गति का रेल-आधारित गलियारा आरआरटीएस लागू कर रही है।

बयान के मुताबिक, देश की पहली आरआरटीएस परियोजना कार्यान्वयन के उन्नत चरण में पहुंच चुकी है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारा 82 किलोमीटर लंबा है। इसमें लगभग 70 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड खंड और 12 किलोमीटर लंबा भूमिगत भाग होगा।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, आरआरटीएस ट्रेन का पहला परीक्षण साहिबाबाद और दुहाई के बीच प्राथमिकता वाले खंड पर किया जाएगा और इसके इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News