हरियाणा सरकार युवाओं को बेरोज़गारी के दलदल में धकेल रही है: हु्ड्डा

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 09:58 PM (IST)

चंडीगढ़, 30 सितंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही है।

कांग्रेस नेता ने यह बात हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कही।

हुड्डा ने एक बयान में कहा, “ एक तरफ हरियाणा 37.3 फीसदी बेरोजगारी दर का सामना कर रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा है और दूसरी तरफ सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 13,000 पदों को समाप्त कर दिया है जबकि लगभग 25 लाख बेरोजगार युवा राज्य में नौकरी की तलाश में हैं।

हुड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही है। पिछले आठ साल से सरकार नौकरी देने के बजाय कर्मचारियों को निकाल रही है। आज हरियाणा का हर युवा सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News