नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 04:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से बात की।
एडमिरल कुमार ने लगभग 10 महीने पहले नौसेना प्रमुख का पदभार संभाला था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है।
भारतीय नौसेना की ओर से बताया गया कि एडमिरल कुमार ने रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (आरएएन) के प्रमुख वाइस एडमिरल मार्क हैमंड, ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बलों के उप प्रमुख वाइस एडमिरल डेविड जॉन्सटन, रक्षा मंत्री ग्रेग मोरीयार्टी और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना के प्रमुख एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमन तथा अन्य से मुलाकात की।
बयान में कहा गया, “इन बैठकों के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने कई द्विपक्षीय क्षेत्रों में सहयोगी गतिविधियां जारी रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News