सरकार ने आईएसडी कॉल को मोबाइल व लैंडलाइन पर भेजने वाले 30 अवैध एक्सचेंज पर कार्रवाई की

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 12:10 AM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसे 30 एक्सचेंज के खिलाफ कार्रवाई की है जो भारत में इंटरनेट पर आने वाली आईएसडी कॉल को अवैध तरीके से मोबाइल फोन और वायरलाइन ग्राहकों को स्थानांतरित करते थे।

अवैध दूरसंचार एक्सचेंज इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग करते हैं और कॉल के वितरण के लिए घरेलू मोबाइल और लैंडलाइन नेटवर्क को जोड़ते हैं। नियमों के तहत इसकी इजाजत नहीं है। ऐसे अवैध एक्सचेंज सुरक्षा के प्रति खतरा पैदा करते हैं तथा इससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान होता है।

एक सरकारी बयान में बुधवार को कहा गया है कि दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और कानून प्रवर्तक एजेंसियों के संग मिलकर पिछले चार महीने में ऐसी 30 अवैध दूरसंचार इकाइयों का भंडाफोड़ किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News