अमेरिकी वीजा जारी होने में देरी पर भारतीयों ने जताई चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 10:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) भारत के कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने अमेरिकी वीजा के लिए भारतीयों की ओर से किए गए आवेदन पर फैसला लेने में होने वाली देरी को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर करने के वास्ते बुधवार को ट्विटर का सहारा लिया।
कुछ उपयोगकर्ताओं ने कहा कि यह देरी भारतीय छात्रों और पेशेवरों के हितों को ‘नुकसान’ पहुंचा रही है। उन्होंने ट्विटर पर ऐसी मीडिया रिपोर्ट साझा कीं, जिनमें कुछ मामलों में वीजा प्रतीक्षा अवधि के ‘एक साल से अधिक’ होने का जिक्र किया गया है।

एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया, “भारत से बड़े पैमाने पर करोड़पति, प्रौद्योगिकी पेशेवर, चिकित्सक और छात्र अमेरिका जाने के इच्छुक। वीजा प्रतीक्षा अवधि एक साल से अधिक है।” इस उपयोगकर्ता ने ‘अमेरिकी वीजा के लिए साक्षात्कार शुरू; प्रतीक्षा अ‍वधि? सिर्फ 800 दिन!’ शीर्षक से प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया।

एक अन्य उपयोगकर्ता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए लिखा, “सर, भारत-अमेरिका के बीच वीजा का मुद्दा कई छात्रों और पेशेवरों के हितों को वाकई नुकसान पहुंचा रहा है। कृपया, उनकी आवाज उठाने में मदद करें।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News