सरकार ने ‘जलदूत’ ऐप का शुभारंभ किया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 01:09 AM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को मोबाइल ऐप ‘जलदूत’ का शुभारंभ किया, जिससे ग्राम रोजगार सहायक मानसून से पहले तथा बाद में साल में दो बार चयनित कुओं के जल स्तर को माप सकेंगे।
ग्रामीण विकास राज्य मंत्रियों फग्गन सिंह कुलस्ते और साध्वी निरंजन ज्योति तथा पंचायत राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने संयुक्त रूप से ऐप का शुभारंभ किया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि किसी गांव में दो या तीन चयनित कुओं के जल स्तर को मापने के लिए देशभर में इस ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News