पोर्ट जेंटिल में आईएनएस तरकश, गैबन तट पर पहुंचने वाला भारतीय नौसेना का पहला पोत

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 06:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) समुद्री डकैती रोधी (एंटी-पायरेसी) गश्त के तहत गुएना की खड़ी में की जा रही तैनाती के तहत भारतीय नौसना का पोत ‘आईएनएस तरकश’ अफ्रीकी देश गैबन के तट पर पहुंचा। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यहां बयान जारी करके यह जानकारी दी और कहा कि भारतीय नौसैनिक पोत के गैबन पहुंचने का यह पहला मामला है।
यह पोत गैबन के बंदरगाह ‘पोर्ट जेंटिल’ में ठहरा है।
बयान में कहा गया है कि गैबन के बंदगराह पर ठहराव के दौरान पोत के चालक दल के सदस्य आधिकारिक और पेशेवर मेलजोल के साथ-साथ खेल कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि पेशेवर बातचीत के तहत चर्चा, आग बुझाने और क्षति नियंत्रण का अभ्यास, चिकित्सा और हताहतों की निकासी का मुद्दा और गोताखोरी संचालन शामिल होगा।
अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा सामाजिक मेलजोल की भी योजना है। पोत आगंतुकों के लिए भी खुला रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News