केजरीवाल ने अपने आवास पर गुजरात के सफाई कर्मचारी के परिवार की मेजबानी की

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 10:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यहां अपने आवास पर गुजरात के एक सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी और उसके परिवार की दोपहर के भोजन पर मेजबानी की और कहा कि लोग आम आदमी पार्टी पर अपना प्यार बरसाते हैं क्योंकि यह उनके लिए काम करती है।

सोलंकी ने पश्चिम विनोद नगर स्थित दिल्ली सरकार के सर्वोदय कन्या विद्यालय, एक सरकारी अस्पताल और एक मोहल्ला क्लिनिक का भी दौरा किया।

बाद में सोलंकी ने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हें बी.आर. आंबेडकर की एक तस्वीर भी भेंट की।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल रहा। वे मेरे परिवार के साथ बैठे और हमने दोपहर का भोजन किया। हमारे पास तुच्छ राजनीति के लिए समय नहीं है, हम जनता के लिए काम करते हैं, इसलिए जनता हमे पसंद करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे मिलने के वास्ते इतनी दूर आने के लिए मैं उनका (सोलंकी परिवार) आभारी हूं। जब मैं दोबारा अहमदाबाद जाऊंगा, तो मैं उनके साथ भोजन करने उनके घर जाऊंगा।’’
सोलंकी ने कहा कि एक नेता द्वारा मेजबानी किया जाना उनके लिए गर्व का क्षण था।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 75 वर्षों में वह (केजरीवाल) पहले नेता हैं, जिन्होंने किसी दलित को दोपहर के भोजन के लिए बुलाया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने स्कूल और अस्पताल भी देखे और इन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री के साथ खड़ा होऊंगा।’’
अहमदाबाद में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा सफाईकर्मियों के साथ आयोजित ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम के दौरान दलित समुदाय से संबंध रखने वाले सोलंकी ने केजरीवाल को रात के भोजन पर अपने घर आने का न्योता दिया था।

वहीं, केजरीवाल ने सोलंकी और उसके परिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कहा था, ‘‘कल (सोमवार) मैं सोलंकी जी की अपने दिल्ली स्थित आवास पर मेजबानी करूंगा और उनके साथ दोपहर का भोजन करूंगा। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News