राजस्थान में कांग्रेस का संकट बरकरार, सोनिया ने पर्यवेक्षकों से लिखित रिपोर्ट मांगी

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 08:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई में चल रहे संकट को दूर करने के मकसद से पार्टी नेतृत्व ने सोमवार को प्रयास तेज कर दिए और इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से लिखित रिपोर्ट तलब की तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ गहन मंत्रणा की।
जयपुर में विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों के वस्तुत: बागी रुख अपनाने के बाद खड़गे और माकन सोमवार को दिल्ली लौटे तथा 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात की।
सोनिया गांधी के साथ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के बाद माकन ने कहा कि जयपुर में रविवार शाम विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति से बुलाई गई थी।

माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने और खड़गे जी ने राजस्थान के घटनाक्रमों के बारे में सोनिया जी को विस्तार से बताया। कांग्रेस अध्यक्ष ने हमसे पूरे घटनाक्रम पर लिखित रिपोर्ट मांगी है। आज रात या कल सुबह तक हम यह रिपोर्ट दे देंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस विधायक दल की कल शाम जो बैठक हुई थी वो उनके (मुख्यमंत्री) कहने पर और उनकी सहमति के आधार पर और उनके बताए स्थान पर रखी गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष का निर्देश था कि हर विधायक की अलग अलग राय जानकर रिपोर्ट दी जाए। सबसे बात करके फैसला होता।’’
माकन के अनुसार, ‘‘ कुछ विधायकों (गहलोत समर्थक) के नुमाइंदे हमारे पास आए और तीन शर्तें रखी गईं। एक शर्त यह रखी गई कि जो भी प्रस्ताव हो उस पर फैसला 19 अक्टूबर के बाद किया जाएगा। हमने कहा कि ऐसे कैसे संभव है? जो प्रस्ताव ला रहे हैं कि सारे अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दिए जाएं, वह (गहलोत) चुनाव लड़ना चाहते हैं और यदि 19 अक्टूबर को चुनाव जीत जाते हैं तो क्या वह खुद फैसला करेंगे? यह हितों का टकराव नहीं है तो और क्या है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक शर्त में यह भी कहा गया कि विधायकों से अलग-अलग नहीं, समूह में मिला जाए। हमने कहा कि कांग्रेस में विधायकों से एक-एक करके बात होती है ताकि विधायक खुलकर और निष्पक्ष ढंग से अपनी बात कर सकें।’’
कांग्रेस महासचिव के मुताबिक, ‘‘यह भी कहा गया कि अशोक गहलोत जी के वफादार 102 विधायकों में से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाए। हमने कहा कि आप लोगों की बातों को कांग्रेस अध्यक्ष के सामने रखा जाएगा और प्रस्ताव के साथ कभी शर्तें नहीं लगाई जाती हैं, सब वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करके फैसला होता है।’’
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि बैठक नहीं हो पाई।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘जब कांग्रेस विधायक दल की औपचारिक बैठक की जाती है तो उसके समानांतर कोई भी बैठक बुलाई जाती है तो वह प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता है। यह बात हमने कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष रखी है।’’ कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे।
इन नेताओं के साथ मुलाकात के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जाता है कि गहलोत से कमलनाथ के अच्छे रिश्ते हैं। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ से संकट सुलझाने में भूमिका अदा करने के लिए कहा गया है।
उल्‍लेखनीय है कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख्‍यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी से म‍िलने गए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News