प्रख्यात प्रकाशक नायर को ‘गोल्डन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 03:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) प्रख्यात प्रकाशक के. पी. आर. नायर को प्रकाशन के क्षेत्र में उनके 50 से अधिक वर्षों के योगदान के लिए ‘फेडरेशन ऑफ पब्लिशर्स बुकसेलर्स एसोसिएशन’ (एफपीबीएआई) द्वारा ‘गोल्डन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

नायर ने शनिवार को यहां एफपीबीएआई की 68वीं वार्षिक आमसभा के दौरान पुरस्कार प्राप्त किया।

वह दिल्ली स्थित कोणार्क प्रकाशक के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं।

कार्यक्रम के दौरान नायर ने कहा, ‘‘ एफपीबीएआई द्वारा गोल्डन अवॉर्ड के लिए चुना जाना बेहद सम्मान की बात है। मैं पुस्तक प्रकाशन क्षेत्र में बिताए 50 वर्षों को विनम्रतापूवर्क याद करता हूं।’’
उन्होंने भारतीय प्रकाशन उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया कि किस तरह कागज तथा छपाई की बढ़ती लागत इसके अस्तित्व को खतरे में डाल रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News