एम्स निदेशक ने गोपनीय फाइलों को छोड़कर सभी फाइलें ऑनलाइन जमा करने को कहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 10:45 AM (IST)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के नवनियुक्त निदेशक एम श्रीनिवास ने एक आदेश जारी किया है कि गोपनीय फाइलों को छोड़कर सभी फाइलों को ऑनलाइन प्रारूप में जमा किया जाना चाहिए।

श्रीनिवास इससे पहले हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डीन के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्हें अब देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है।
शनिवार को जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, “संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरी को अब से सभी फाइलें ई-फाइल प्रारूप में ही उपलब्ध कराई जाएं, बशर्ते मामला गोपनीय न हो और उसे ई-फाइल (ऑनलाइन फाइल) के रूप में जमा करना उचित न हो।”
एम्स के नए निदेशक ने संस्थान के बाल सर्जरी वॉर्ड और एबी5 आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) का दौरा कर वहां तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों से बात भी की।

श्रीनिवास ने एम्स दिल्ली के शीर्ष पद के लिए आवेदन नहीं किया था। उन्हें निदेशक पद की दौड़ में शामिल कई चर्चित चेहरों पर तरजीह देते हुए इस पद के लिए चुना गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News