पीएफआई के तीन कार्यकर्ताओं को सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 01:23 AM (IST)

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने नकद चंदे की आड़ में धनशोधन में कथित भूमिका को लेकर पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की दिल्ली इकाई के तीन कार्यकर्ताओं को सात दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

अदालत ईडी की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें तीन आरोपियों -- पीएफआई दिल्ली के अध्यक्ष परवेज अहमद, महासचिव मोहम्मद इलियास और कार्यालय सचिव अब्दुल मुकीत के लिए दो हफ्ते की हिरासत मांगी गयी थी।

विशेष न्यायाधीश (एनआईए) शैलेंद्र मलिक ने 23 सितंबर को अपने एक आदेश में कहा, ‘‘ दलीलों और अबतक की गयी जांच पर सघन रूप से विचार करने के बाद मैं पाता हूं कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और नकद दान प्राप्त करने, उसके इरादे और उस धन के उपयोग, उसके स्रोत के ब्योरे का पता लगाने की आवश्यकता है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News