दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 10:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि कल 10,370 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने के लिए लगने वाला जुर्माना हटा सकता है।
दिल्ली में नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,02,772 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या अब भी 26,500 है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News