दिल्ली सरकार ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले परिवहन विभाग के कर्मी के परिवार को वित्तीय मदद दी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 09:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने 2020 में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले परिवहन विभाग के कर्मी के परिवार को वित्तीय मदद के रूप में मंगलवार को 20 लाख रुपये का चेक सौंपा।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘रोहतक निवासी गगन सिंह जी दिल्ली परिवहन विभाग में फुट कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। जनवरी 2020 में ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में उनकी जान चली गई। आज उनके परिवार से मिला और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनके परिवार को 20 लाख का एक चेक सौंपा।’’
केजरीवाल ने कहा कि यह राशि परिवार की छोटी सी मदद करेगी।

मुख्यमंत्री ने गहलोत के ट्वीट को टैग कर ट्वीट किया, ‘‘गगन सिंह जी दिल्ली परिवहन विभाग के एक मेहनती और कर्मठ कर्मचारी थे। उन्होंने हमेशा अपनी ड्यूटी पूरी ज़िम्मेदारी से की। हम उनकी कमी को पूरा तो नहीं कर सकते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय सहायता से उनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News