विक्रम मिसरी ने ताशकंद में एससीओ बैठक में हिस्सा लिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 10:04 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के उच्च सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक में भाग लिया जहां उन्होंने आतंकवाद और आतंक के वित्त पोषण से लड़ने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने का आह्वान किया।

मिसरी ने अपने संबोधन में अफगानिस्तान के लोगों को भारत की ओर से मानवीय सहायता देने का उल्लेख किया।

उज्बेकिस्तान में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, “उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी ने ताशकंद में एससीओ एनएसए बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने आतंकवाद, आतंक के वित्त पोषण, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से लड़ने और सूचना सुरक्षा को मजबूत करने का आह्वान किया।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News