‘अग्निपथ’ की तरह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भी नौकरी की व्यवस्था कर रही है सरकार: कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:58 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने एक खबर का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना की तर्ज पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भी नौकरी की व्यवस्था शुरू करने जा रही है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाद्रा ने एक अखबार की खबर का उल्लेख करते हुए सरकार को निशाने पर लिया। इस खबर में कहा गया है कि ‘अग्निवीर’ तर्ज पर बैंकों में भी कर्मचारी रखे जाएंगे।

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘सेना के बाद मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में ठेके पर रोजगार देने की तैयारी शुरू कर दी है। यह पिछले दरवाजे से निजीकरण का नया तरीका है। अग्निवीर बहाना है, पूरे सार्वजनिक क्षेत्र में ठेके की व्यवस्था लाना है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘4 साल की नौकरी, फिर बेरोजगारी वाली अंधेरी रात: भाजपा 4 साल की नौकरी का मॉडल सभी नौकरियों में लागू करेगी। 4 साल के लिए युवा ठेके पर रखे जाएंगे, 4 साल बाद बेरोज़गार। न स्थायी नौकरी, न पेंशन।’’
उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं को एकजुट होकर इस मॉडल के खिलाफ आवाज उठानी होगी, वरना स्थायी नौकरियां नहीं बचेंगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News