मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने ‘एक्वा बाजार’ ऐप पेश किया

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:58 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन बाजार मंच ऐप ‘एक्वा बाजार’ पेश किया है। यह ऐप मछली किसानों और हितधारकों को कच्चे माल के स्रोत में मदद करेगा।
मंत्रालय के अनुसार, एक्वा बाजार को भुवनेश्वर स्थित केन्द्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत एनएफडीबी के वित्तपोषण समर्थन के साथ विकसित किया गया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह ऐप एक बाजार मंच है, जो जल कृषि क्षेत्र में शामिल विभिन्न हितधारकों को जोड़ता है।’’
ऐप मछली किसानों और हितधारकों को मछली के बीज, चारा, दवाओं आदि जैसे कच्चे माल और मछली के लिए आवश्यक सेवाओं के स्रोत में मदद प्रदान करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News