ब्लैकस्टोन ने सोना बीएलडब्ल्यू में 4,000 करोड़ रुपये में 13.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:58 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फोर्जिंग लिमिटेड में अपनी 13.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,000 करोड़ रुपये में बेच दी है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से यह हिस्सेदारी बेची गई है।
बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर सरकार, एसबीआई म्यूचुअल फंड और अन्य द्वारा इन शेयरों को खरीदा गया।
ब्लैकस्टोन ने सोना बीएलडब्ल्यू में कुल 7.94 करोड़ शेयर या 13.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है। बीएसई पर शेयर 509.10 रुपये के औसत भाव पर बिके। इस लिहाज से यह सौदा 4,044 करोड़ रुपये बैठता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News