सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत ने भारतीय साझेदार के खिलाफ कार्ल्सबर्ग के पक्ष में दिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 06:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) डेनमार्क की शराब कंपनी कार्ल्सबर्ग ने कहा कि सिंगापुर स्थित एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने उसके भारतीय साझेदार सीएसएपीएल होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (सीएसएपीएलएच) के खिलाफ उसके पक्ष में फैसला दिया है।

सीएसएपीएलएच कंपनी के भारत और नेपाल स्थित कारोबार में साझेदार है।

कार्ल्सबर्ग ने इस सप्ताह अपने वित्तीय नतीजों में कहा कि सिंगापुर स्थित न्यायाधिकरण ने उसके पक्ष में देयता आदेश दिया है और सीएसएपीएलएच के आरोपों से सहमति नहीं जताई।

कार्ल्सबर्ग के भारतीय साझेदार ने कामकाज संबंधी मुद्दों और शेयरधारक समझौते के उल्लंघन से जुड़े आरोप लगाए थे।
सीएसएपीएल कार्ल्सबर्ग के व्यवसायों की भारत (100 प्रतिशत) और नेपाल (90 प्रतिशत) में होल्डिंग कंपनी है। सीएसएपीएल के 33.3 प्रतिशत शेयर सीएसएपीएलएच के पास हैं, जो सिंगापुर निवासी सी पी खेतान के नियंत्रण में है, और बाकी 67 प्रतिशत हिस्सेदारी कार्ल्सबर्ग के पास है।

कार्ल्सबर्ग के अनुसार, सीएसएपीएलएच के अनुरोध पर मामले को सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत में भेजा गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News