शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 06:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइल से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-


प्रादे73 महाराष्ट्र नौका लीड हथियार महाराष्ट्र में रायगढ़ तट पर संदिग्ध नौका पाई गई मुंबई: महाराष्ट्र में रायगढ़ तट पर बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नौका पाई गई, जिस पर तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।



दि34 सरकार लीड यूट्यूब चैनल ब्लॉक सरकार ने ‘फर्जी, सनसनीसेज एवं भारत विरोधी’ सामग्री के कारण आठ यूट्यूब चैनल ब्लॉक किए
नयी दिल्ली: सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गलत सूचना फैलाने और ‘‘फर्जी एवं सनसनीखेज थंबनेल’ का कथित इस्तेमाल करने के मामले में पाकिस्तान से संचालित एक चैनल समेत आठ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक (अवरुद्ध) करने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया।


दि28 अदालत शाहनवाज प्राथमिकी लीड बलात्कार बलात्कार के मामले में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए:उच्च न्यायालय
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक महिला की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला ने 2018 में पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में हुसैन पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

प्रादे71 उप्र किसान लीड धरना संयुक्त किसान मोर्चा का 75 घंटों का धरना शुरू: टिकैत बोले, किसानों के लिए लड़ाई जारी रहेगी
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश): तिकोनिया कांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसानों ने बृहस्पतिवार सुबह राजापुर मंडी समिति परिसर में 75 घंटे लंबा धरना शुरू कर दिया।


दि32 रोंहिग्या सिसोदिया सिसोदिया ने शाह से कहा, पता लगाएं किसने रोहिंग्या को फ्लैट में स्थानांतरित करने का फैसला किया?
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश देने का आग्रह किया है कि रोहिंग्या मुसलमानों को राष्ट्रीय राजधानी में फ्लैट में स्थानांतरित करने का निर्णय किसके निर्देश पर लिया गया था।


खेल15 खेल भारत लीड पारी भारत ने जिंबाब्वे को 189 रन पर समेटा

हरारे: तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने गुरुवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को 189 रन पर ढेर कर दिया।

प्रादे77 कश्मीर मतदाता सर्वदलीय लीड बैठक जम्मू-कश्मीर: मतदाता सूची में बाहरी लोगों के पंजीकरण को लेकर अब्दुल्ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची में क्षेत्र के बाहर के लोगों के नाम शामिल करने के मुद्दे पर 22 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।


दि23 ईडी मुख्तार अंसारी लीड छापेमारी मुख्तार के भाई एवं बसपा सांसद अफजल के आधिकारिक आवास पर ईडी की छापेमारी
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ धनशोधन के एक मामले में जांच के सिलसिले में उनके भाई एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजल अंसारी के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


दि11 सीआईसी ट्रंप ट्रंप की भारत यात्रा पर केंद्र ने खर्च किए करीब 38 लाख रुपये : आरटीआई
नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय सूचना आयोग को बताया कि केंद्र ने 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 36 घंटे की राजकीय यात्रा पर आवास, भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर करीब 38 लाख रुपये खर्च किए।



खेल8 खेल न्यायालय लीड आईओए उच्चतम न्यायालय का यथास्थिति बनाये रखने का आदेश, सीओए नहीं संभालेंगे आईओए का कामकाज

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को गुरुवार को अंतरिम राहत देते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया और कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति (सीओए) देश की सर्वोच्च खेल संस्था का कामकाज नहीं संभालेगी।

वि19 अमेरिका रुश्दी लीड हमलावर रुश्दी पर हमले की घटना को अकेले अंजाम दिया: आरोपी ने कहा
न्यूयॉर्क: बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में हमला करने के 24 वर्षीय आरोपी ने ईरान के ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ के संपर्क में होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि उसने मुंबई में जन्मे लेखक पर हमले की घटना को अकेले अंजाम दिया।



अर्थ37 पेट्रोल कीमत कच्चा तेल छह माह के निचले स्तर पर लेकिन डीजल का बिक्री पर नुकसान जारी
नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

वि21 यूके-होड़-भाषायी विश्लेषेण ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के दावेदारों का भाषायी विश्लेषण देता है अप्रत्याशित परिणाम
गिल्डफोर्ड (ब्रिटेन) (द कन्वरसेशन) देश भर में कई श्रृंखलाओं में, ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों से इस बारे में बात कर रहे हैं कि पार्टी के नेता और यूके के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर वे क्या करने की योजना बना रहे हैं।
वि14 दवा-क्रांति-खतरे पांच दवाएं जिन्होंने दुनिया को बदल दिया और क्या गलत हुआ
मेलबर्न (द कन्वरसेशन) विश्व इतिहास पर किसी एक दवा के प्रभाव को मापना मुश्किल है, लेकिन ऐसी पांच दवाएं हैं जिनके बारे में हम सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि इनकी वजह से हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है, अक्सर उन तरीकों से जिनकी हमने उम्मीद नहीं की थी।

वि9 ताइवान-अस्पष्टता ताइवान की स्वतंत्रता का जटिल प्रश्न और उससे जुड़ी अस्पष्टता
सिडनी, (द कन्वरसेशन) ‘‘रणनीतिक अस्पष्टता’’ - वह नीति है, जिसने पिछली आधी सदी या उससे अधिक समय से पश्चिम द्वारा ताइवान की रक्षा को आधे से भी कम कर दिया है और यह नीति - एक और अस्पष्टता पर टिकी हुई है: अंतरराष्ट्रीय कानून में ताइवान की स्थिति। यह स्थिति मायने रखती है क्योंकि यह हमें तीन सवालों के जवाब देने में मदद कर सकती है:


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News