सरकार ने विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन की समयसीमा पांचवीं बार बढ़ाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 04:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) सरकार ने विशेष प्रकार के इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन जमा करने की समयसीमा पांचवीं बार बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है।
इस योजना के तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 थी। शुरुआत में विशेष इस्पात के विनिर्माताओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च तय की थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल और फिर 31 मई कर दिया था।
सरकार ने आवेदन करने की अवधि को एक बार फिर बढ़ाकर 30 जून कर दिया था।
इस्पात मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन सुविधा की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘इसमें भाग लेने के मानदंड, योग्यता और अन्य शर्तों को 29 जुलाई, 2021 को अधिसूचित कर दिया गया था। ये सभी मानक पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक कंपनियों से आग्रह किया जाता है कि वे सबसे पहले पंजीकरण करायें और उसके बाद अंतिम तिथि आने के पर्याप्त पहले पोर्टल पर आवेदन करें।’’
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल देश में विशेष इस्पात के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News