कोल इंडिया के कारोबार विकास निदेशक नंदा ने एचयूआरएल के चेयरमैन का पद संभाला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 09:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) देबाशीष नंदा ने पांच सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की संयुक्त उद्यम कंपनी हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है।
सीआईएल ने बयान में कहा कि नंदा ने 16 अगस्त से एचयूआरएल के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। वह महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के पूर्णकालिक निदेशक (कारोबार विकास) भी हैं। नंदा ने एस एम वैद्य की जगह ली है।
वैद्य इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन हैं।
एचयूआरएल, जून 2016 में देश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में किसानों की यूरिया की जरूरत को पूरा करने और आपूर्ति करने के लिए पांच सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के संयुक्त उद्यम संघ के रूप में अस्तित्व में आई थी।
सीआईएल, एनटीपीसी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एचयूआरएल की प्रमुख प्रवर्तक हैं जिनके पास कुल 89 प्रतिशत (29.67 प्रतिशत प्रत्येक) हिस्सेदारी है।
फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास शेष 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News