सीयूईटी चौथा चरण: ‘तकनीकी कारणों’ से 13 केंद्रों पर परीक्षा रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 09:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक का चौथा चरण बुधवार को ‘‘अपरिहार्य तकनीकी कारणों’’ से 13 केंद्रों पर रद्द कर दिया गया जिससे लगभग 8,700 उम्मीदवार प्रभावित हुए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

सीयूईटी का आयोजन सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा, ‘‘कुछ अपरिहार्य तकनीकी कारणों से, आज के लिए निर्धारित परीक्षा 13 केंद्रों में पाली एक और पाली दो में रद्द कर दी गई। कुल 1,45,885 उम्मीदवारों में से 8,693 उम्मीदवार प्रभावित हुए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News