उप राष्ट्रपति धनखड़ ने निर्माणाधीन नये संसद भवन का दौरा किया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 08:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के साथ निर्माणाधीन नये संसद भवन का दौरा किया।

उप राष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति हैं।

उप राष्ट्रपति सचिवालय ने एक ट्वीट में बताया कि राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल भी इस दौरान उपस्थित थे।

सरकार ने हाल में लोकसभा को बताया था कि नये संसद भवन का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसे नवंबर, 2022 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News