जनता की आशाएं पूरी करने की दिशा में काम करें : जितेन्द्र सिंह ने नये अधिकारियों से कहा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 07:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने नव-नियुक्त अधिकारियों से बुधवार को कहा कि वे कोई देरी किए बिना बेहद लगन और परिणामोन्मुखी तरीके से जनता की आकांक्षाओं को पूरी करने की दिशा में काम करें।

सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्‍थान (आईएसटीएम) में 2019 बैच के सहायक सेक्शन अधिकारियों (प्रोबेशन) को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण वाले नये भारत के निर्माण की राष्ट्रीय योजना और कार्यक्रमों में जनता का कल्याण केन्द्र बिन्दु है।

कार्मिक मामलों के राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि जनता का कल्याण सरकार के लिए सिर्फ संवैधानिक जनादेश नहीं है, बल्कि भागीदारी वाली सरकार का शासन सुनिश्चित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सभी प्रोबेशनरी अधिकारियों को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री हमेशा ‘‘सरकारी सेवा/नौकरी को ‘सेवा’ मानते हैं, ‘नौकरी’ नहीं।’’
सिंह ने अधिकारियों से कहा कि मुश्किल परीक्षा पास करके वे लोग सरकारी तंत्र का हिस्सा बने हैं और पूरा देश अपेक्षा करता है कि वे अपनी भूमिका कुशलता से, चतुराई से और प्रभावी ढंग से निभाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News