दिल्ली पलिस ने करोल बाग पीजी छेड़खानी मामले में प्राथमिकी दर्ज की

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) एक महिला के साथ कथित रूप से छेड़खानी किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के अगले दिन बुधवार को दिल्ली पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और उससे 18 अगस्त अपराह्न चार बजे तक कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा था।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा, ‘‘ चूंकि शिकायतकर्ता बयान देने के पूरी तरह खिलाफ है, इसलिए कानूनी राय ली गयी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कानूनी राय और वीडियो फुटेज के आलोक में पुलिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।’’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्विटर पर डाला गया यह वीडियो 13 अगस्त की घटना का है तथा पीसीआर कॉल आने के बाद जब पुलिस पीड़िता की मदद के लिए गयी तब उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
पुलिस उपायुक्त ने कहा था कि एक पेइंग गेस्ट मकान (सुविधाओं से लैस किराये का मकान) के गार्ड द्वारा झगड़ा किए जाने के संबंध में करोल बाग थाने में कॉल आया था। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन फोन करने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। समझा जाता है कि वह 14 अगस्त को पेइंग गेस्ट (पीजी) हाउस से चली गयी।’’
चौहान ने कहा कि जब 16 अगस्त को इस घटना (झगड़े) का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया तब पीड़िता एवं उसके परिवार से फिर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
डीसीडब्ल्यू के बयान में कहा गया है, ‘‘ आयोग ने दिल्ली के करोल बाग स्थित एक पीजी में लड़कियों के साथ छेड़खानी के संबंध में ट्विटर पर डाले गये वीडियो क्लिप का स्वत: संज्ञान लिया है।’’
आयोग ने दावा किया है, ‘‘ एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है जिसमें एक व्यक्ति को एक महिला को पकड़ते एवं छेड़खानी करते हुए देखा जा सकता है जबकि महिला भागने की चेष्टा कर रही है। यह भी कहा गया कि (पीजी के) मालिक से शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।’’
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है। बयान के अनुसार आयोग ने उक्त पीजी के पंजीकरण का ब्योरा भी मांगा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News