दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना अंतिम चरण में: गडकरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का आखिरी 20 किलोमीटर का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय राष्ट्रीय उद्यान के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है। अब इस 20 किलोमीटर मार्ग का निर्माण हो रहा है। यहां पर एशिया का सबसे लंबा वन्य जीव गलियारा (12 किमी.) बनाया जा रहा है, जिसमें 340 मीटर की डाट काली सुरंग भी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्य जीवों की रक्षा करना है।

उन्होंने कहा कि एक बार शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे देहरादून से दिल्ली की छह घंटे की यात्रा को घटाकर ढाई घंटे कर देगा और दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा पांच घंटे से घटकर दो घंटे रह जाएगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News