सैमसंग ने भारत में ‘गैलेक्सी जेड फोल्ड4’ की बुकिंग शुरू की

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। यह कंपनी की सबसे महंगी स्मार्टफोन श्रृंखला है। इस स्मार्टफोन के सबसे अधिक दाम वाले संस्करण की कीमत करीब 1.85 लाख रुपये है।
वैश्विक स्तर पर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की कीमत गैलेक्सी फोल्ड3 के बराबर ही है। भारतीय ग्राहकों को मुख्य रूप से रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
सैमसंग ने एक बयान में कहा, ‘‘चौथी पीढ़ी के मुड़ने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप4 देश में सभी खुदरा स्टोर पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।’’
कंपनी के अनुसार, 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड4 संस्करण की कीमत 1,54,999 रुपये रखी गई है।
वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत 1,64,999 रुपये और 12 जीबी तथा एक टीबी की स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 1,84,999 रुपये है।
सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी जेड फोल्ड3 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाले संस्करण को 1,49,999 रुपये और 12 जीबी तथा 512 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण को 1,57,999 रुपये में पेश किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News