एसबीआई ने चीनी कंपनी बजाज हिंदुस्तान के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर की

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 09:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देश की सबसे बड़ी चीनी कंपनी बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर की है।

एसबीआई ने वित्तीय कर्जदाता के रूप में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ के समक्ष यह याचिका दायर की है।

बजाज हिंदुस्तान ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘वित्तीय लेनदार एसबीआई ने अपने वकील के माध्यम से बजाज हिंदुस्तान की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की है।’’
यह याचिका दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता 2016 की धारा सात के तहत दायर की गई है।

बजाज हिंदुस्तान शुगर देश की प्रमुख चीनी और एथनॉल विनिर्माता कंपनी है। कंपनी बजाज समूह (कुशाग्र) का हिस्सा है, और इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी के कुल 14 चीनी संयंत्र हैं। सभी उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News