एयर इंडिया ने कंपनी के भीतर संचार के लिए मेटा सॉफ्टवेयर वर्कप्लेस को चुना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 06:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के कारोबार संचार मंच वर्कप्लेस को चुना है।

एयर इंडिया ने बताया कि कंपनी में सभी स्तर पर आसान और प्रभावी संवाद के लिए यह कदम उठाया गया है।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि वर्कप्लेस से एयर इंडिया के कर्मचारियों को विमानन कंपनी के संचालन और भविष्य की योजनाओं पर नियमित और तत्काल अपडेट पाने, साथियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और अपने विचारों को साझा करने के लिए एक मंच तक पहुंचने में मदद करेगा।

बयान में कहा गया कि वर्कप्लेस को चुनने का निर्णय पूरी तरह से एयरलाइन के सरकारी स्वामित्व वाली इकाई से निजी एयरलाइन बनने के लिए परिवर्तन के अनुरूप है।
एयर इंडिया ने कहा कि उसने अपने 11,000 से अधिक कर्मचारियों से जुड़ने के लिए वर्कप्लेस को चुना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News