छह उच्च न्यायालयों में 26 न्यायाधीश नियुक्त किये गये

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 09:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) छह उच्च न्यायालयों में शुक्रवार को 26 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई, जिससे इस वर्ष अब तक उच्च न्यायालयों में नियुक्त किये गये न्यायाधीशों की कुल संख्या रिकॉर्ड 127 हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि पिछला रिकॉर्ड 2016 में बना था, जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान उच्च न्यायालय के 126 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी।

शुक्रवार को अतिरिक्त न्यायाधीश और न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए गए लोगों में से 20 न्यायिक अधिकारी और छह अधिवक्ता शामिल हैं।

उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश और गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों में दो-दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है जबकि कर्नाटक उच्च न्यायालय में पांच न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है।

तेलंगाना उच्च न्यायालय में छह और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नौ न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News