पंजाब:‘एकल उपयोग वाली प्लास्टिक’ के खिलाफ जागरूकता फैलाने में एक लाख एनसीसी कैडेट करेंगे मदद

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 07:31 PM (IST)

चंडीगढ़, 12 अगस्त (भाषा) पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक बार उपयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की मदद लेने को लेकर इसके साथ शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, एनसीसी अतिरिक्त निदेशालय (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़) में पदस्थ मेजर जनरल राजीव छिब्बर और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव के.करूणेश गर्ग ने यहां सेक्टर 31 स्थित एनसीसी मुख्यालय में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
मंत्री ने कहा कि करीब एक लाख एनसीसी कैडेट इस पहल में हिस्सा लेंगे, जो मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ‘एकल इस्तेमाल वाली प्लास्टिक’ के खिलाफ पांच अगस्त को शुरू किये गए राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण विभाग जिलों से लेकर गांवों तक में कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेगा ताकि प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद किया जाए और इसकी विकल्पों को अपनाया जाए।
मेजर जनरल छिब्बर ने उम्मीद जताई कि समझौता ज्ञापन स्वच्छ और हरित पंजाब सुनिश्चित करने में मदद करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News