जून में औद्योगिक उत्पादन 12.3 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 06:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में जून 2022 के दौरान 12.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से शुक्रवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के अनुसार जून के महीने में औद्योगिक उत्पादन 12.3 प्रतिशत बढ़ गया। एक साल पहले जून 2021 के दौरान आईआईपी में 13.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
इन आंकड़ों के मुताबिक, जून 2022 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 12.5 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा खनन उत्पादन में 7.5 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 16.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान आईआईपी 12.7 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 44.4 प्रतिशत बढ़ा था।
गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी आने के कारण अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में औद्योगिक उत्पादन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था और यह 18.7 प्रतिशत तक गिर गया था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News