पीएफसी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में मामूली बढ़कर 4,580 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 04:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 4,579.53 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 4,554.98 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून में उसकी कुल आय 18,544.04 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 18,970.39 करोड़ रुपये थी।

पावर फाइनेंस के निदेशक मंडल की शुक्रवार को बैठक हुई थी जिसमें 2022-23 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की मंजूरी दी गई।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसका एकल आधार पर शुद्ध गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कम होकर दो फीसदी से भी कम हो गयी जो बीते पांच वर्ष में सबसे कम है। उसका शुद्ध एनपीए अनुपात 1.73 फीसदी है जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 2 फीसदी था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News