तेलंगाना के गांव में उप डाकपाल पर 1.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 09:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सीबीआई ने तेलंगाना के एक गांव में उप-डाकपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने डाक विभाग की लेखा प्रणाली में सेंध लगाकर एक साल में कथित रूप से 1.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के मेदक जिले में कोडाकांडला उप डाकघर में पदस्थ के. सतीश ने 2021-22 के दौरान 18 लेनदेन में एक मद के तहत लेखा सॉफ्टवेयर में कथित रूप से गलत तरह से प्रविष्टियां अंकित कीं।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने यह भी पाया कि उन्होंने डाकघर के खातों से 1.14 करोड़ रुपये का अस्थायी रूप से गबन किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News