ग्रीनको ओडिशा में हिंडाल्को के लिए 400 मेगावॉट तक हरित क्षमता विकसित करेगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 08:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) अक्षय ऊर्जा कंपनी ग्रीनको समूह और एल्युमीनियम विनिर्माता हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने एक हरित ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता किया है।

ओडिशा में विकसित होने वाली इस परियोजना की क्षमता 375-400 मेगावॉट होगी।
ग्रीनको ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि परियोजना में पवन और सौर क्षमता शामिल है। इससे ओडिशा स्थित हिंडाल्को के एल्युमीनियम स्मेल्टर को बिजली आपूर्ति की जाएगी।
बयान के मुताबिक, ‘‘हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने 24 घंटे लगातार 100 मेगावॉट कार्बन मुक्त बिजली की आपूर्ति के लिए वाणिज्यिक समझौता किया है। इसके तहत एक अक्षय ऊर्जा (आरई) परियोजना स्थापित की जाएगी। समझौते में 375-400 मेगावॉट की सौर और पवन क्षमता विकसित की जाएगी।’’
ग्रीनको ने कहा कि समझौते के तहत वह सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों का डिजाइन, निर्माण और संचालन करेगी तथा उसके पास आंशिक रूप से स्वामित्व भी होगा।

हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘‘ग्रीनको के साथ समझौता हमारे कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम 2050 तक शुद्ध कार्बन तटस्थ बनने की हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News