मंत्रिमंडल ने ऑस्ट्रेलिया के साथ दृश्य-श्रव्य सह निर्माण संधि को मंजूरी दी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 09:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसके तहत निजी, अर्द्ध सरकारी या सरकारी एजेंसियां मिलकर फिल्म बनाने के लिए अनुबंध कर सकती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘दृश्य-श्रव्य सह निर्माण संधि’ रिश्तों को बढ़ावा देगी तथा इससे कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में आदान प्रदान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि यह कलाकारों, निर्माण एवं पोस्ट प्रोडक्शन कार्य समेत दृश्य-श्रव्य के क्षेत्र में लगे तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मियों के लिए रोज़गार के मौके पर भी पैदा करेगी।

भारत अबतक अलग अलग देशों के साथ 15 दृश्य-श्रव्य सह-निर्माण संधियां कर चुका है।

ऑस्ट्रेलिया भारतीय फिल्मों की शूटिंग के लिए एक पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है, जबकि भारत नई परियोजनाओं की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रमुख सामग्री केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में आकर्षक स्थान हैं, प्रतिभाएं हैं, निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन के कर्मी अपेक्षाकृत कम खर्च पर उपलब्ध हैं, इसलिए यह विदेशी फिल्मकारों के लिए पसंदीदा स्थान है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News