टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का पहली तिमाही का मुनाफा 38.2 प्रतिशत बढ़कर 276.72 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 06:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38.2 प्रतिशत बढ़कर 276.72 करोड़ रुपये हो गया।
टीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 200.24 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था।
टीसीपीएल को पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
कंपनी की आलोच्य तिमाही में परिचालन आय 10.58 प्रतिशत बढ़कर 3,326.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,008.46 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन तिमाही में टीसीपीएल का भारतीय बाजार से राजस्व 2,145.20 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,971.76 करोड़ रुपये था।
कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 836.62 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
टीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील डिसूजा ने कहा कि हमने अपनी कुछ श्रेणियों में चुनौतीपूर्ण वातावरण और मुद्रास्फीतिक दबाव के बावजूद ने दो अंक में राजस्व वृद्धि दर्ज की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News