टीवी टुडे नेटवर्क का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटकर 35 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 05:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड का जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 6.13 प्रतिशत घटकर 35.05 करोड़ रुपये रह गया।
टीवी टुडे नेटवर्क ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 37.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
हालांकि, समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी को परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 218.15 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 203.88 करोड़ रुपये थी।
टीवी टुडे नेटवर्क का कुल खर्च वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में 181.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 162.19 करोड़ रुपये से 12.14 प्रतिशत अधिक है।
अप्रैल-जून तिमाही में ‘टेलीविजन और अन्य मीडिया परिचालन’ खंड से कंपनी की आय 214.56 करोड़ रुपये और रेडियो प्रसारण से 3.59 करोड़ रुपये रही।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News