भाजपा के सहयोगी बनें रहेंगे, मोदी जैसा नेता मिलना नामुमकिन : केंद्रीय मंत्री पारस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 04:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (राजग) में उथल-पुथल के बीच, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को जोर दिया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ रहेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा दूसरा नेता मिलना नामुमकिन है।

पारस ने अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, "हमारी पार्टी 100 प्रतिशत भाजपा के साथ है।" बैठक में भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और दिग्गज दलित नेता रामविलास पासवान के नेतृत्व में 2014 में भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया गया था और उनकी पार्टी उस फैसले पर कायम रहेगी।

रामविलास पासवान के छोटे भाई पारस पासवान का यह निर्णय अहम है क्योंकि उन्होंने चिराग पासवान के नेतृत्व के खिलाफ लोजपा का विभाजन किया था और उन्हें (पारस को) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) का समर्थन प्राप्त था।

कुमार 2020 के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के चिराग पासवान के फैसले से नाखुश थे।
पारस ने कहा, "मोदी जैसा नेता मिलना नामुमकिन है। वह देश की जरूरत हैं। मैं जब तक राजनीति करूंगा, मैं राजग में रहूंगा।"
लोकसभा में उनकी पार्टी के पांच सदस्य हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News