केंद्र ने अरडीएफ के बकाया 1760 करोड़ रुपये जारी करने की पंजाब की मांग स्वीकार की: मान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 12:39 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सोमवार को मामला उठाये जाने के बाद ग्रामीण विकास कोष (आरडीएफ) के बकाया 1,760 करोड़ रुपये जारी करने की पंजाब की मांग स्वीकार कर ली। यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से दी गई।
सरकार के एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री मान ने गोयल से मुलाकात के बाद संसद परिसर में इन विवरणों को साझा करते हुए कहा कि केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को पिछले खरीफ और रबी खरीद सीजन के लिए लंबित आरडीएफ भुगतान जारी करने के मामले में तेजी से कार्रवाई करने के लिए कहा। इससे पंजाब को 1,700 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक लाभ होगा।

मान ने गोयल से मुलाकात की और उनके साथ तत्काल महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा उठाई गई अन्य मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिससे पंजाब को सालाना 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लाभ होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News