वजीरएक्स के साथ निर्धारित ‘ब्लॉकचेन’ व्यवस्था से बाहर कोष स्थानांतरण को बंद करेगी बाइनेंस

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) वैश्विक क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस ने सोमवार को कहा कि वह वजीरएक्स के साथ ‘ऑफ-चेन’ यानी ‘ब्लॉकचेन’ व्यवस्था से बाहर कोष स्थानांतरण को बंद कर रहा है। वजीरएक्स कुछ अज्ञात वॉलेट को 2,790 करोड़ रुपये की क्रिप्टो संपत्तियों को बाहर भेजने के मामले में जांच के घेरे में है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने वजीरएक्स की 64.67 करोड़ रुपये की बैंक जमा पर रोक लगा दी है। ईडी ने यह रोक चीन के कोष समर्थित कुछ धोखाधड़ी वाली स्मार्टफोन आधारित कर्ज देने वाले ऐप के खिलाफ धनशोधन जांच के सिलसिले में लगाई है।

बाइनेंस के मुख्य संचार अधिकारी पैट्रिक हिलमैन ने कहा, ‘‘चीजों में स्पष्टता और प्रयोगकर्ताओं के संरक्षण के लिए हम वजीरएक्स और बाइनेंस के बीच ‘ऑफ-चेन’ कोष स्थानांतरण को हटा रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News