चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेएसडब्ल्यू स्टील : सज्जन जिंदल

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 04:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने कहा है कि कंपनी अगले तीन साल के दौरान 48,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि 48,700 रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है।

इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील चालू वित्त वर्ष के अंत तक जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स को अपने साथ मिलाने की भी योजना बना रही है।
कंपनी की तरफ से सोमवार को दायर नियामकीय सूचना के अनुसार, जिंदल ने एक शेयरधारक के प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘अगले तीन साल में कंपनी कुल 48,700 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी। इसमें से 20,000 करोड़ रुपये का खर्च चालू वित्त वर्ष में करने की योजना बनाई गई है।’’
उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (मोनेट इस्पात) की जेएसडब्ल्यू स्टील में विलय की योजना चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरी होने की उम्मीद है।
एआईओएन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट दो लिमिटेड (एआईओएन) और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के एक संयुक्त गठजोड़ ने अगस्त, 2018 में जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (पूर्व में मोनेट इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड) में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News