राज्यसभा के सदस्य सोमवार को सभापति नायडू को विदाई देंगे

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में उच्च सदन में विदाई दी जाएगी।

नायडू बुधवार को पद छोड़ देंगे और उनके उत्तराधिकारी जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि मुहर्रम और रक्षा बंधन के कारण मंगलवार और बृहस्पतिवार को सदन की बैठक नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि सदन के सभी सदस्यों की ओर से सोमवार शाम को जीएमसी बालयोगी सभागार में नायडू के लिए एक और विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री नायडू को एक स्मृति चिन्ह प्रदान करेंगे जबकि राज्यसभा के उपसभापति विदाई भाषण करेंगे ।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में नायडू के कार्यकाल से संबंधित एक प्रकाशन का प्रधानमंत्री विमोचन करेंगे और इसके बाद रात्रि भोज का आयोजन होगा।

देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित घोषित किए जाने के एक दिन बाद धनखड़ ने रविवार को यहां नायडू से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि उनकी मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली और बाद में, नायडू ने धनखड़ को आवास और सचिवालय दिखाया ।
सूत्रों ने बताया कि नायडू ने सचिवालय कर्मियों से धनखड़ का परिचय भी कराया ।

इससे पहले धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश का उपराष्ट्रपति निवास में नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने स्वागत किया ।

नायडू ने अपने उत्तराधिकारी को ‘अंग वस्त्र’ उपहार के तौर पर दिया ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News