नवीन पटनायक ने ओडिशा को विशेष फोकस राज्य बनाने की मांग रखी

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:41 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कहा कि उनका राज्य लगभग हर साल प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होता है लिहाजा उसे विशेष फोकस राज्य बनाने और इसके लिए धन आवंटित करने की जरूरत है।

पटनायक ने यह आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की संचालन परिषद की यहां आयोजित सातवीं बैठक को संबोधित करते हुए किया।

एक बयान के मुताबिक पटनायक ने इस बैठक में कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें राजनीतिक संस्थाएं हैं और कभी-कभी केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में विवाद भी होते हैं। नीति आयोग एक लोकपाल की तरह इन मुद्दों को हल कर सकता है।

उन्होंने कहा कि इससे सहकारी संघवाद को बढ़ावा मिलेगा और योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन होगा।

पटनायक ने कहा, "कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में ‘टीम इंडिया’ ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपना दृढ़संकल्प दिखाया है।"
उन्होंने देश को गौरवान्वित करने वाले एथलीटों को बधाई देते हुए कहा कि आज भारत राष्ट्रमंडल खेलों में अपना खेल कौशल दिखा रहा है।

पटनायक ने कहा कि भारत एक आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए तैयार है और नीति आयोग इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News