पीजीसीआईएल बांड के जरिए 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी लेगी

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 02:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) की योजना वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बांड जारी करके 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी इसके लिए 29 अगस्त को शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
कंपनी की 29 अगस्त को होने वाली आम सभा के एजेंडे में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी करके घरेलू बाजार से 6,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने का प्रस्ताव सूचीबद्ध है।

पीजीसीआईएल के बोर्ड ने छह जुलाई को 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News