सोनिया, राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने धनखड़ को बधाई दी

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 09:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को शनिवार को बधाई दी। साथ ही उन्होंने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का इस बात के लिए आभार प्रकट किया कि ‘उन्होंने साझा विपक्ष की भावना का प्रतिनिधित्व किया।’
सोनिया गांधी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘भारत का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जगदीप धनखड़ को बधाई और शुभकामनाएं।’’
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जगदीप धनखड़ जी को भारत का 14वां उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई। साझा विपक्ष की भावना का गरिमा और मर्यादा के साथ प्रतिनिधित्व करने के लिए मार्गरेट अल्वा जी का आभार।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। धनखड़ राजस्थान से भैरोंसिंह शेखावत जी के बाद दूसरे उपराष्ट्रपति बने हैं, इस बात की राजस्थानवासियों को प्रसन्नता है।’’
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर 528 वोट हासिल किए और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को पराजित किया।

अधिकारियों ने बताया कि अल्वा को सिर्फ 182 वोट हासिल हुए। इस चुनाव में कुल 725 सांसदों ने मतदान किया था, जिनमें से 710 वोट वैध पाए गए, 15 मतपत्रों को अवैध पाया गया।

अब 71 वर्षीय धनखड़ एम वेंकैया नायडू के स्थान पर देश के नए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति होंगे। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News