केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 34,000 से अधिक महिलाएं कार्यरत : सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 07:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सरकार ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 34,000 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और सशस्त्र सीमा बल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 में यह निर्णय लिया गया था कि शुरू में सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में कांस्टेबल स्तर पर 33 प्रतिशत पदों और सीमा रक्षक बलों में कांस्टेबल स्तर पर 14-15 प्रतिशत पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा।

राय ने बताया कि सीआरपीएफ में 9,454 महिलाएं कार्यरत हैं जबकि बीएसएफ में 7,391 महिलाएं, सीआईएसएफ में 9,320, आईटीबीपी में 2,518, एसएसबी में 3,610 और असम राइफल्स में 1,858 महिलाएं कार्यरत हैं।

इन बलों में कार्यरत कुल कर्मियों की संयुक्त संख्या करीब 10 लाख है।

मंत्री ने कहा कि पुरुष उम्मीदवारों की तुलना में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों के वास्ते शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण में छूट के प्रावधान हैं।

राय ने एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में 2014 से सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 की तुलना में 2021 में उग्रवाद की घटनाओं में 74 प्रतिशत की कमी आई है वहीं नागरिकों की मृत्यु के मामलों में 89 प्रतिशत तथा सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है।

राय ने कहा कि 2014 से 15 जुलाई 2022 के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न उग्रवादी समूहों के कुल 6,070 कैडरों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News